सृष्टि को 1.23 करोड़ का पैकेज, बिथान बाजार में खुशी की लहर ।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : बाजार के प्रसिद्ध व्यवसायी विश्वनाथ अग्रवाल ने अपने नतनी सृष्टि की कामयाबी की सूचना सुनते ही अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ भगवान की पूजा पाठ कर अपने शुभचिंतकों एवं संबंधियों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सृष्टि के मामा बिथान बाजार के जाने-माने व्यवसायी राजू अग्रवाल ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सृष्टि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में ज्यादा ध्यान देती थी और वह एक मेधावी छात्रा है। जानकारी के अनुसार नवगछिया बाजार की सृष्टि चिरानिया ने अपने परिवार का नाम रोशन किया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा सृष्टि  चिरानिया को 1.23 करोड़ रुपये के  सालाना पैकेज पर लॉक किया गया है। उसकी इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी की लहर व्याप्त है। सृष्टि वर्ष 2018 की मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर जिले की टॉपर भी रही थी। बताया जाता है की अपनी मेहनत और लगन से सृष्टि ने एनआईटी जमशेदपुर से  इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू किया। उसकी मेहनत और दृढ़संकल्प  को देखकर परिवार के लोगों और गुरुजनों को भी उम्मीद थी की वह जरूर कोई बड़ी कामयाबी हासिल करेगी। सृष्टि के पिता गोपाल चिरानिया का कपड़े का व्यवसाय है। मां ममता चिरानिया गृहिणी हैं। 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज पाने वाली सृष्टि एनआईटी की एकमात्र छात्रा है। सृष्टि के ननिहाल बिथान से कई लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

  

Related Articles

Post a comment