सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट श्री द्वारा आम चुनाव पर परिचर्चा का आयोजन




सब हिमालयन रिसर्च इन्स्टीट्यूट श्री के द्वारा आम चुनाव को लेकर "अंडरस्टैंडिंग इलेक्शन ट्रेंड्स इन इंडिया एंड रीजनल वैरिएशंस" विषय वस्तु पर एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें देश के कई जाने-माने विद्वान, चिंतक एवं बुद्धिजी इसमें शामिल हुए।संस्थान के सहायक निदेशक डॉ रमण के स्वागत भाषण से संगोष्ठी की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सभापति के रूप में प्रो. मणीन्द्र नाथ ठाकुर, जे. एन. यू. और बतौर पैनेलिस्ट प्रो. अखिल रंजन दत्त, गुवाहाटी विश्वविद्यालय के प्रो. अजय गुदावर्ती, जे. एन. यू; प्रो. शेफाली रॉय, पटना विश्वविद्यालय; प्रो. शशि कांत पांडेय, बी बी अंबेडकर विश्वविद्यालय; प्रो. हरीश एस. वानखेड़े, जे. एन. यू और स्निग्धेंदु भट्टाचार्य सहित पत्रकार मौजूद थे। डॉ सतीश झा और अन्य उपस्थित बुद्धिजीवियों के विचारों ने इस संगोष्ठी को और भी समृद्ध बनाया। इस परिचर्चा के सफल आयोजन में श्री के संरक्षक एवं सचिव  रमेश चंद्र मिश्र और इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र एवं अन्य सम्मानित सदस्यों की अहम भूमिका रही। डॉ रमण ने बताया की विभिन्न वक्ताओं ने इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर, युवा वर्ग, महिलाएँ, वंचित बहुजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक आंदोलन के भूमिका को अहम माना। उन्होंने जातिगत राजनीति, ट्रांसफॉर्मेटिव पॉलिटिक्स, माइक्रो मैनेजमेंट एवं क्षेत्रीय दलों के असर्शन और रिसर्जेन्स को भी उद्धृत किया। अंत में “श्री” के अध्यक्ष प्रो. रत्नेश्वर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

  

Related Articles

Post a comment