

सारण के मशरख थानान्तर्गत सी०एस०पी० बैंक में लूट एवं गोलीबारी की घटना के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण द्वारा किया गया निरीक्षण।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2025
- Views
आज दिनांक-21.06.25 को मशरक थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम-लखनपुर स्थित सी०एस०पी० बैंक में कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग करते हुए लूटपाट की घटना कारित की गयी है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक, अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक एवं थानाध्यक्ष मशरक थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर निरीक्षण निरीक्षण किया गया एवं अपराधियों की पहचान हेतु आस-पास के सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया। सी०एस०पी० संचालक द्वारा 02 राउंड फायरिंग कर 02 मोबाइल एवं 60,000/- (साठ हजार रूपया) छिन लेने की बात बताई जा रही है। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से 01 खोखा बरामद किया गया है। लूटी गयी मोबाइल को घटनास्थल के लगभग 15 कि०मी० दूर ग्राम गोपालपुर, थाना-लकड़ी नवीगंज, जिला-सिवान से बरामद किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के त्वरित उभेदन, लूटी गयी सामानों की बारामदगी तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

Post a comment