

प्रभात खबर भागलपुर संस्करण की 13 वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम द्वीप प्रज्वलित कर किया गया उदघाटन अव्वल दर्जे की लेखनी करता है प्रभात- सीओ
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत श्री गाँधी स्मृति भवन गुरुबाजार के प्रांगण में समाजसेवी सह एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती की अध्यक्षता में आयोजित दैनिक अखवार प्रभात खबर भागलपुर संस्करण की 13 वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम का उदघाटन सीओ ललन कुमार मंडल , बरारी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक मुकेश कुमार मिश्रा , सेमापुर ओपीध्यक्ष हरिलाल यादव , मुखिया संघ अध्यक्ष कौशल किशोर यादव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम गुंजायमान हुआ. अतिथियों ने बताया कि निष्पक्ष निर्विवाद समाचार संकलन कर सरकार एवं जनता के बीच एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य को अंजाम देता रहा है. अपनी मजबूत समाचार संकलन को लेकर प्रखर होता रहा है. प्रभात खबर भागलपुर संस्करण की 13 वीं स्थापना दिवस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह , परमजीत सिंह , मो० जहाँगीर आलम , उदेश पासवान , अफरोज आलम , पप्पू अंसारी , नवीन कुमार साह , दिलीप महतो, जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , चनद्रमोहन सिह , कुंदन कुमार , सरपंच अमीत यादव , कन्हैया कुमार , विक्रम पासवान , देवेन्द्र प्रसाद यादव ,गौरी शंकर चौधरी , गांधी स्मृति भवन सचिव नागेन्द्र चौरसिया , हरजीत सिह , उमेश चौरसिया आदि गणमान्य मौजूद रहे.

Post a comment