बरारी में आंगनबाड़ी केन्द्रों का खस्ता हाल ,पदाधिकारी का ध्यान नहीं ,गोद भराई कर की जाती है खानापूर्ति , स्वच्छता पर नही ध्यान

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड समेकित बाल विकास कार्यालय बरारी  अव्यवस्था का माहौल . सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषक क्षेत्र के बच्चे को साफ रहने, पोषाक एवं उठने बैठने आदि के साथ पोषक क्षेत्र की किशोरी आदि के लिए कई तरह से पोषण करते हुए समाज में समेकित बाल का विकास करने की हरेक व्यवस्था सरकार द्वारा विभागीय स्तर से की जा रही हैं . लेकिन बरारी कार्यालय में सीडीपीओ का नियमित नही आना, केन्द्र की अव्यवस्था कारण बन रही हैं. तीन सौ से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में कई तो ऐसी जो झोपड़ी में चल रही है कि वर्षा पड़े तो आफत आ जाये . कुछ केन्द्र को अपना भवन रहते हुए झोपड़ी में चला रहे हैं. गोद भराई की रश्म तो खानापूर्ति बनकर रह गई. मुख्यालय के कुछ चिन्हित केन्द्रों पर गोदभराई की रश्म पूरी कर पूरे प्रखंड में खानापूर्ति करने की चर्चा आम हो रही हैं. पोषक क्षेत्र के ग्रामीण नीरज महतो, आशिफ , लतीफ, जोगेन , शीला , अर्पणा आदि बताते हैं आंगनबाड़ी केन्द्र का दोहन और शोषण कार्यालय में बैठे चंद लोगों द्वारा किया जा रहा हैं . शिकायत करने पर सीडीपीओ का कोई एक्सन नही होना संदेह पैदा करता हैं .सीडीपीओ से सम्पर्क साधने का प्रयास किया लेकिन नही हो पाया. क्या छोटे बच्चों की पोषण व शिक्षा को बेहतर बना पायेगा बड़ा सवाल हैं . अधिकारी अपनी जिम्मेवारी से बेपरवाह क्यों .

  

Related Articles

Post a comment