

जलाद पति ने पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी - जांच में जुटी पुलिस
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Apr-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी पति ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार कर दी- जल्लाद पति अपनी पत्नी को डंडा से तबतक पीटते रहा जबतक की उसकी मौत नही हो गई. वही इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी और आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है- मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के झींगहा गांव की है.
जानकारी के अनुसार आरोपी के बड़े भाई की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई. उसके बाद आरोपी अपनी भाभी से निकाह कर लिया और फिर दोनो खुशी-खुशी रहने लगे। बीते कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद होने लगा. इस दौरान कई बार पति ने पत्नी के साथ मारपीट भी की. इस बात को लेकर स्थानीय लोग विरोध भी करते थे. शुक्रवार शाम को फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी पति (कलीमुल्लाह) डंडा से पत्नी (मेहरुन्निसा) की पिटाई करने लगा और तबतक डंडा से पीटते रहा जबतक की उसकी जान न ले लिया. घटना के वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है की कैसे एक जलाद पति कसाई की तरह अपनी पत्नी को बच्चो के सामने ही मार रहा है.
हालाकि घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस मामले की तपशीश के जुटी है.

Post a comment