अस्मशान पहुंचकर पूर्व मंत्री ने कुशहर सहनी को दिया श्रद्धांजलि


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी थाना क्षेत्र के लशगरीपुर गांव से 3 दिन पूर्व लापता हुए कुशहर सहनी का शव कांटी पुलिस ने शुक्रवार को मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाडा गांव के पास बुढ़ी गंडक से बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने स्वर्गीय सहनी का पोस्टमार्टम कराया, वहीं उन्होंने पहाड़पुर अस्मशान घाट पहुंचकर स्वर्गीय सहनी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.


श्री कुमार ने स्वर्गीय सहनी के हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इस घटना को बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण  बताया है। वहीं उन्होंने मौके पर उपस्थित उनके परिजन व ग्रामीणों से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का भी  वादा किया. 


विदित हो की स्वर्गीय सहनी 22 अक्टूबर के संध्या से हीं घर से लापता थे. ढाई वर्ष पूर्व अपराधियों द्वारा उनके पुत्र राजा सहनी का भी हत्या कर दिया गया था। स्वर्गीय कुशहर सहनी शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। वे सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते थे । उनके हत्या पर स्थानीय मुखिया इंद्र मोहन झा, मुकेश कुमार शाह, मंकू पाठक, अमरजीत पासवान, चंचल गोस्वामी , अनिल पंडित , अनिल सहनी, निखिल, धर्मनाथ सहनी, नितेश कुमार, मुसहर सहनी, शिवनाध चौरसिया  आदि ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से शीघ्र इस घटना में संलिप्त  अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई करने एवं पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है।

  

Related Articles

Post a comment