

पचास लाख की राशि से मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का शिलान्यास मुखिया ने किया ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सिक्क्ट पंचायत के सिक्कट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना प्राक्कलित राशि 50 लाख की विवाह भवन का शिलान्यास नारियल चढ़ाकर मुखिया मेहरून निशा एवं सरपंच ममता देवी ने संयुक्त रूप से किया . मुखिया ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप विवाह भवन निर्माण कार्य मौजा - सिक्कट , थाना न०- 201 , खाता- 1535 , खेसड़ा एवं रकवा - 2098 में 0.25 डीसमल एवं 2099 में 0 .30 डीसमल राजस्व ग्राम सिक्क्ट में बनेगा . इस विवाह भवन से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी . विवाह भवन शिलान्यास मौके पर पूर्व मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष मो० तनवीर आल , पूर्व सरपंच जय प्रकाश यादव , समिति सदस्य संजय हांसदा , अनवर आलम , पंकज कुमार , बुल्लू , कार्यपालक सहायक ललित रजक , पंचायत सचिव शशि कुमार , वार्ड सदस्य , पंच सदस्य , जीविका दीदी एवं गणमाण्य ग्रामीण मौजूद रहे ।।

Post a comment