पैक्स चुनाव की सूची हुई प्रकाशित प्रखंड कार्यालय में चिपकाए गया।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अराधना कुमारी के नेतृत्व में पैक्स चुनाव की सूची बुधवार को प्रकाशित की गई इस दौरान पैक्स चुनाव के कई प्रत्यासी भी प्रखंड कार्यालय में उपस्थित हुए इस दौरान विभिन्न पंचायत के लोगों ने अपने नाम नहीं जोड़ने की शिकायत बीसीओ अमरेंद्र कुमार के समक्ष रखा प्रकाशित सूची चिपकाने के बाद निर्वाचन पदाधिकारी अराधना कुमारी द्वारा निरीक्षण भी किया इस दौरान उन्होंने बताया कि मनसाही में कुल 10524 भोटर पैक्स के वर्तमान में हैं जिसको लेकर मनसाही परिक्षेत्र के सभी सातों में कुल 18 बूथ बनाए गए हैं.जबकि आपत्ति के लिए 9 अक्टूबर से 22 अक्टूबर की समय लोगों को दिया गया है. इस बीच किसानों नाम जोड़ने को लेकर 11 रूपए राशि के रशीद शुल्क देकर अपने  वोटर लिस्ट के फार्म एम 3   के माध्यम से प्रखंड कार्यालय पहुंचकर नाम जुड़वा सकते हैं.जबकि नाम जोड़ने एवं हटाने के लिए फार्म एम 4 भी उपलब्ध कराया गया है. वहीं पैक्स की चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अराधना कुमारी ने सभी तैयारी पूर्ण कर ली हैं.बतादे  कि पैक्स चुनाव नवंबर माह में होना है. जिसकी निर्धारित समय सीमा अभी प्रकाशित नहीं की गई है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वोटर के फाइनल लिस्ट 25 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी.

  

Related Articles

Post a comment