मुख्यमंत्री योजना में पंचायत की महिला मुखिया का नाम योजनापट मे नही दिये जाने से पंचायत की जनता नाराज . चर्चाओ का बाजार हुआ गर्म

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत सिक्क्ट पंचायत एवं बरेट पंचायत में विधायक द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना का शिलान्यास किया शिलापट में विधायक ,सांसद एवं एमएलसी का नाम दर्ज था लेकिन पंचायत की महिला मुखिया का नाम शिलापट में नही होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया . सिक्कट एवं बरेटा पंचायत की मुखिया महिला हैं उनका नाम नही दिये जाने से पंचायत की जनता ने इसे अपमानित करने वाली बात चर्चा में हैं . पंचायत की कई महिलाओं ने सवाल किया कि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नारी शक्ति एवं उसके सम्मान एवं विकास की बात करते हैं महिला के विकास का कार्य कर रहे हैं वहीं उनके विधायक महिला मुखिया का नाम योजना शिलापट में नहीं देकर महिला एवं पंचायत के  सम्मान को ठेस पहुंचाया हैं . पंचायतों के  मुखिया एवं ग्रामीण ने कहा यह जनमानस का अपमान हैं .

  

Related Articles

Post a comment