सिख समुदाय ने उदयीमान भास्कर को अर्घ दे लोक आस्था का महापर्व छठ अपार श्रद्धा प्रशासन की चौकसी के बीच सम्पन्न हुआ

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट





कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड अन्तर्गत लोक आस्था का महापर्व छठ में सिख समुदाय ने आस्था के साथ किया छठ पर्व . उदयीमान भास्कर को अर्घ देकर सुख समृद्धि शांति की आराधना की . सिख समुदाय की प्रेमलता कौर , पूर्व प्रमुख नीलम कौर , रैमी कौर , अमरजीत कौर , रेखा कौर , रोजी कौर , गुडिया कौर , बबली कौर बताती है पूर्वजों से ही परिवार में छठी मईया की व्रत पूजा आराधना करते आ रहे है . छठ मईया की आराधना से जन सम्पन्न समृद्धि जीवन की खुशहाली आती है . स्वास्थ्य भी उत्तम रहती है . छठ पूजा काढागोला गंगा घाट पर सभी परिवार संग अस्ताचलगामी सूर्य एवं उदयीमान सूर्य की आराधना की जाती है तभी प्रसाद ग्रहण करते है . भण्डारतल , बारीगर , लक्ष्मीपुर , उचला , गुरुबाजार , बरारी की सिख समुदाय काफी संख्या में छठ मनाते है. इसबार काढागोला गंगा घाट एवं बरंडी नदी में हजारों की संख्या मे छठ श्रद्धालु ने पूजा की . जबल कृत्रिम छठ घाट नगर पंचायत बरारी में आश्रम टोला में लोगों ने आस्था के साथ अर्घ दिया . छठ में गोविंद सिंह , अमरजीत सिंह , प्रीतपाल सिंह , असोक मेहता , कुमोद साह रहे . सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सीओ मनीष कुमार , कार्यपालक दण्डाधिकारी शिवांशु शिवेश ,थानाध्यक्ष सुमेश कुमार , राम शंकर कुमार सहित दंडाधिकारी व सुरक्षा बल मौजूद रहे .

  

Related Articles

Post a comment