अमृत भारत स्टेशन योजना से काढागोला स्टेशन प्लेटफार्म का कार्य तेजी से किया जा रहा

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल रेल अन्तर्गत काढागोला रोड स्टेशन का अमृत भारत योजना से स्टेशन सौन्दर्यीकरण का कार्य इन्जीनियरिंग विभाग की निगरानी में जोर शोर से किया जा रहा हैं . काढागोला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन का ऊँचीकरण एवं नवीकरण के साथ सौन्दर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में प्लेटफार्म दो तीन पर तीन यात्री शेड के अलावा बैठने की कुर्सी एवम महिला व पुरुष शौचालय , यूटेनिकल के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आधा दर्जन स्थानों पर की जा रही हैं . प्लेटफार्म एक को भी नये सिरे से सुन्दर ता एवं गुणवत्ता के साथ बनाया जा रहा हैं . प्लेटफार्म पर स्लेव बैठाया जा रहा हैं . प्लेटफार्म एक पर ट्रेन में चढ़ने उतरने में यात्रीओं को अब परेशानी नही होगी . प्लेटफार्म ऊंचा होने से सारी परेशानी दूर हो जायेगी. प्लेटफार्म एक पर पेयजल , शौचालय , यात्री शेड तीन एवं बैठने की पूरी व्यवस्था के साथ कार्य प्रगति पर हैं . रेल सूत्रों की माने तो जल्द हीं नये स्टेशन भवन का निर्माण कार्य भी शुरू होगा . समय पर अमृत स्टेशन योजना से कार्य को पूरा कर सजाने को लगे हैं रेल विभागीय इजीनियर . युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है ताकि रेल यात्री को कोई असुविधा ना हो .

  

Related Articles

Post a comment