मक्के की फसल कटते हीं सड़को किनारे बगड़ा रखने से आवागमन के साथ अग्निकांड की समस्या बढ़ने की आशंका

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों  किसी भी सड़क से कहीं भी जाना चाहें आपको कई तरह की परेशानी का आवागमन में झेलना पड़ सकता हैं . मक्का की फसल कट रही हैं . किसान मजदूर ग्रामीण मक्का को फसल तैयार करने में लगे है . वहीं मक्के का बगड़ा जुटाने को लेकर पूरे प्रखंड में होड़ सी लगी हुई हैं . 42 किमी तटबंध पर बनी पक्की सड़क मक्का के बगड़ा से पटा पड़ा हैं . यात्रा करना काफी कठिन हैं . सेमापुर रोड , कटिहार रोड , बंका रोड , सुखासन , दुर्गापुर , बैसागोविंद पुर ,  मोहना चांदपुर ,प्रतापगज , शिशिया , कांतनगर , राजापाखड़ , बिसनपुर , सिरनिया , गिद्धाबाड़ी , पीपड़ाटोल , झड़काहा , अनारकली , गिदड़ मारी , डुमरिया , काबर , जगदीशपुर आदि सड़कों के दोनों ओर यंत्र तत्र मक्का का बगड़ा रखने से जहाँ आग की लगने की आशका बनी रहती है वहीं ग्रामीण लापरवाह हैं कि सड़क किनारे रखने वाले बगड़ा को घर के आस पास नही रखें . कहीं दूर रखें . काफी धूप के कारण बगड़ा सूख गया हैं रास्ते चलते बीड़ी या सिगरेट पीने वालों की थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान करा सकती हैं . कई जगहों में अग्निकांड हुआ है जिसमें बगड़ा भी कारण बना हैं . स्थानीय प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि बड़ी घटना होने से गाँव एवं प्रखंड को बचाया जा सके .

  

Related Articles

Post a comment