हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी वयोवृद्ध किसान वीरबहादुर यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान):- हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर  प्रखंड अंतर्गत आनेवाले बड़गांव गांव निवासी वयोवृद्ध किसान वीरबहादुर प्रसाद यादव के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।वे 75 वर्ष के थे। बताया जाता है की पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे।वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार 

छोड़ गए जिनमें उनकी शिक्षिका पत्नी मीना कुमारी जो की वर्तमान में बिथान प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालसर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं, दो पुत्र जिनमें से एक अमर कुमार जो की वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं व बहु बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग में महिला पर्यवेक्षिका के पद पर कार्यरत हैं,तथा दूसरे पुत्र अरुण कुमार किसान है,वहीं शिक्षिका पुत्री सरिता रानी वर्तमान में न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं तथा दामाद राजेश कुमार रंजन,(वरीय सहायक)भारतीय रेल सुरक्षा बल शामिल हैं।उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय, राजद किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व जिलापार्षद शंभूभूषण यादव, जद यू नेता विजय यादव,संजीव कुमार कुशवाहा, समाजसेवी संजय सितांशु,राजद नेता कुमुद रंजन,किसान द्रवेश्वर प्रसाद यादव, अधिवक्ता तेजनारायण यादव, सेवानिवृत बैंक अधिकारी(बैंक ऑफ इंडिया)बिमल कुमार यादव,किसान राजकुमार यादव,अनिल यादव,नलिन कुमार सुधांशु,सुधीर यादव, मुकेश यादव,सुनील यादव, राजेश कुमार बंटू,निखिल कुमार मंटू,शिक्षक सुशांत यादव सुमित,कार्यपालक सहायक मनोज यादव, सीनियर मैनेजर(सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया) निशांत यादव अमित, सीनियर सेक्शन इंजीनियर भारतीय रेलवे अभिषेक आनंद, चिकित्सक डॉ मयंक कुमार ओह्म, इंजीनियर सूरज कुमार ,सेवानिवृत शिक्षक सह बीआरपी बिथान प्रखंड उमाशंकर यादव,शिक्षक संघ नेता रंजीत कुमार रमण,अशोक कुमार बिमल, विश्वनाथ यादव,शिक्षक सुरेश यादव,नंदकिशोर राय,कपिलदेव ठाकुर,अशोक कुमार,मनीष कुमार,वेदप्रकाश,राजेश कुमार सहित हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों के नाम शामिल हैं।

  

Related Articles

Post a comment