बेगुसराय बखरी प्रखण्ड में गैर लाइसेंसी खाद दुकानों की भरमार अधिकारियों की मिलीभगत हो रहा है कालाबाजारी


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी प्रखंड में इन दिनों पुरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर गैर लाइसेंसी उर्वरक-बीज दुकानों की भरमार है। खेती, बुआई का मौसम आते ही गांव गांव में इस तरह की दुकानों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हो जाती है । मामले में कृषि विभाग के अधिकारी जान कर भी बेखबर बने रहते हैं। नतीजा है कि इस तरह के गैर लाइसेंसी दुकानों में गुणवत्तापुर्ण न तो खाद मिलता है और न ही बीज। किसान रोज ठगे जाते हैं। किसानों के पास फर्जी अथवा असली दुकान की पहचान नहीं होती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राम ने उक्त शिकायत कृषि विभाग के अधिकारियों से की है। बताते हैं कि इस तरह के गैर लाइसेंसी दुकानदार किसी भी अधिकृत थोक विक्रेता से माल नहीं लेकर ये दुसरे जिले से खाद बीज लाकर धड़ल्ले से बिक्री करते हैं। जिसके गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं होती है। नतीजा है कि किसानों का इससे फसल प्रभावित होता है। जिसका सीधा असर उनके उत्पादन पर पड़ता है। खाद के साथ साथ बीज का भी यही हाल है। बड़े पैमाने पर नकली बीज बाजार में उपलब्ध हैं। लोग बताते हैं कि स्थानीय अधिकारियों की साठगांठ के बगैर यह कतई संभव नहीं है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अशोक  पंजियार ने अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि इस तरह की गैर लाइसेंसी दुकानों का संचालन उनके संज्ञान में नहीं है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

  

Related Articles

Post a comment