

हसनपुर थानाक्षेत्र के पटोरी में आग लगने से नकदी समेत हजारों के जानमाल का नुकसान
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के सकरपुरा पंचायत के पटोरी स्थित वार्ड 12 में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में एक दर्जन से अधिक बकरी, नकदी, अनाज समेत हजारों रुपए मूल्य का समान जलकर राख हो गया जबकि एक गाय भी झुलस गई। आग लगने से बिंदेश्वरी महतो, उमेश महतो और चौधरी महतो का घर पूरी तरह जल गया । घटना के संबंध में बताया गया की देर रात सभी लोग घर में सोए थे इसी बीच आग लग गई जबतक लोग जगते तबतक तीनों घर पूरी तरह जल गया था, जिसे स्थानीय लोगों और दमकल के सहायता से बुझाया गया।
अगलगी से लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गई जबकि जानमाल का भी नुकसान हुआ है। किसी तरह घर में सोए लोग बच्चों को लेकर बाहर निकले लेकिन घर में रखा सारा समान जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया रामसखा राय, भाजपा नेता मुरली मिश्रा, सरपंच रामनरेश राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है। वहीं पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने अंचलाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की बात कही है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट से बताया जा रहा है।

Post a comment