

केंद्रीय गृह मंत्री के सभा में कांटी क्षेत्र से होगी बड़ी भागीदारी : पूर्व मंत्री
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Oct-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : आगामी 5 नवंबर को पताही हवाई अड्डा के मैदान में गृहमंत्री अमित शाह का होने वाले सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवेस कुमार ने जिले के कई गांवों का दौरा कर लोगों से उक्त सभा में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपिल किया।
इस मौके पर दोनों नेता ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में जन हित में किए गए कार्यों का विशेष रुप से चर्चा किया । साथ ही लोगों से सभी केंद्रीय योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का अपील भी किया गया। इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि गृहमंत्री के आगमन को लेकर आम लोगों में काफी उत्साह है, लोग पांच नंबर को 11 बजे बड़ी संख्या में अपने साधन से हवाई अड्डा पहुंचकर अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस क्रम में दोनों नेताओं ने कांटी क्षेत्र के पाहाड़पुर, लसकरीपुर, छपरा ,सादिकपुर , असनगर, बकटपुर, एवं मीनापुर के जामिन मठिया गांव का दौड़ा किया। वहीं लोगों से सभा को ऐतिहासिक बनाने का अपिल किया।
जनसंपर्क अभियान में दोनों नेताओं के साथ पंडित शंभू नाथ चौबे, साकेत रमन पांडे, मुखिया इंद्र मोहन झा, मोहम्मद हाफीज ओजैर,अमन कुमार, रामाश्रय महतो, बबलू पटेल, अनिल पंडित, गणेश साह ,गोपाल कुमार, बृजेश सिंह, रामनेवाज सिंह ,मदरसा शीतल पासवान, चुन चुन सिंह, अमरजीत पासवान, शिव बालक पासवान, रुद्र कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, जगदीश साह, रामचंद्र ठाकुर आदि प्रमुख लोग शामिल थे.

Post a comment