चैती छठ महापर्व का तीसरा दिन, मुजफ्फरपुर जेल में बंदियों ने दिया अस्थाचल सूर्य को अर्घ्य - हिंदुओं के साथ साथ मुस्लिम बंदी भी शामिल


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : बिहार-यूपी ही नही बल्कि देश और विदेशों में बड़े ही आस्था और श्रद्धा के साथ मनाए जाने वाला लोक आस्था के महापर्व चैती छठ की धूम है, तीसरे दिन छठ व्रतियों ने दिया डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ, वही मुजफ्फरपुर जेल में भी चैती छठ को लेकर धूम देखने को मिली, जहा बंदियों ने पूरी विधि विधान के साथ चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के तीसरे दिन डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ देकर पूजा अर्चना की. पूरा जेल छठी मईया की गीत से गूंज उठा.


जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया की मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में हिंदुओं के साथ साथ एक मुस्लिम कैदी भी चैती छठ मना रहे हैं. इस वर्ष मुजफ्फरपुर जेल में कुल 27 कैदी छठ कर रहे है. जिसमे 9 पुरुष, 17 महिला कैदी और 1 मुस्लिम कैदी शामिल है. मुस्लिम कैदी का नाम मोहम्मद सुलेमान है. 


आपको बता दें की छठ महापर्व को लेकर जेल प्रशासन के द्वारा प्रसाद से लेकर पूजन सामग्री उपलब्ध कराया गया. व्रतियों की पूजा के लिए जेल के अंदर बने तालाब को सजाया गया.


जेल प्रशासन की ओर से घाट और जेल परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, साथ ही वर्तियों को पूजा करने में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना परे इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है.

  

Related Articles

Post a comment