सुर्खियों में बने रहने के लिए राजनीतिक पार्टियों के काटे चालान ट्रैफिक SP अपराजित, दनादन दौड़ रही जुगाड़ वाले वाहन कब देंगे ध्यान।।



राजधानी में प्रदूषण का कारण बन रहा दनादन दौड़ रहे सड़को पर जुगाड वाले वाहन जिस पर कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति मात्र है । यातायात नियमों को पालन कराने में पटना यातायात पुलिस प्रभावी रूप से कार्य कर वाहन मालिकों और चालको से जुर्माना की राशि वसूल रहे है वही दूसरी तरफ आए दिन पटना में लोगों को जाम की बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।दूसरी ओर पटना की सड़कों पर बिना रोक टोक के जुगाड वाले वाहन चल रहे है। जिसपर केवल करवाई की बात यातायात व्यवस्था की कमान संभाले पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित ने की थी जो जुमला साबित हो रहा है।दरअसल पटना में बढ़ते वायु और ध्वनि प्रदूषण का एक कारण जुगाड वाली गाड़ियां है जिसपर करवाई की आस है फिलहाल पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित ने पटना के यातायात को संभालते ही फूल एक्शन में दिखे जिसमे एक राजनीतिक दल के सभा के दौरान सड़को पर इधर उधर लगी वाहनों के चालान काट सुर्खियों में आए अब देखना ये होगा की आखिर पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित कब ऐसे दनादन सड़को पर चलने वाले जुगाड वाहनों पर लगाम लगा पाते है।।

  

Related Articles

Post a comment