

कल छात्र राजद का मुजफ्फरपुर में ऐतिहासिक होगा छात्र संवाद : छात्र राजद
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : दो सितंबर को मुजफ्फरपुर के बीबी गंज इस्थित राज लक्ष्मी विवाह भवन में छात्र राजद का होने वाला छात्र संवाद को व्यापक सफल बनाने के लिए शुक्रवार को पार्टी कार्यालय जुरन छपरा मुजफ्फरपुर में बीबी अध्यक्ष हैदर निजामी के अध्यक्षता में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक किया गया कार्यक्रम में मुख्यरूप से छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बि आर बि यूनिवर्सिटी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां की छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष गगन कुमार और आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी के उपस्थिति में ऐतिहासिक छात्र संवाद होगा छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष गगन कुमार का कुढ़नी से स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया जाएगा.
वही इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहां की छात्र राजद का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा हमलोग सभी प्रकोष्ठ का सम्मेलन करा रहे है जिला में छात्र ऊर्जावान होते है इसलिए उसका सम्मेलन जरूरी था.
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विष्णु यादव, परवेज मुशर्रफ, छात्र नेता सह कार्यक्रम संयोजक अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू, ताविश , विजय राम, मो शाहिद,नगर निकाय के मुख्य पार्षद सैफ अली,जितेंद्र किशोर,जितेंद्र यादव,राहुल यादव,विकाश यादव, ईरशाद खान ,दानिश, आमिर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a comment