

हसनपुर में ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर किया जख्मी, स्थिति गंभीर
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Jul-2024
- Views
एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर - हसनपुर थानाक्षेत्र के गिजरी के समीप सोमवार की सुबह घात लगाए बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल ट्रैक्टर चालक बिथान थानाक्षेत्र के फुहिया निवासी राम उजागर महतो का 37 वर्षीय पुत्र रामलाल महतो बताया गया है। फिलहाल वह अपने ननिहाल हसनपुर थानाक्षेत्र के गोहा में रहकर ही एक ईंट भट्ठे में ट्रैक्टर चलाता है। जानकारी के अनुसार रामलाल महतो सोमवार को ईंट लेकर दूसरे गांव जा रहा था इसी बीच मुसहरिया पोखर के समीप गन्ने के खेत में घात लगा कर बैठे बदमाश ने निकलकर चालाक को गोली मार दिया और पैदल ही गन्ने के खेत में भाग गया। घायल ट्रैक्टर चालक को स्थानीय लोगों ने हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। घटना स्थल पर पहुंची हसनपुर पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, जो इलाजरत है उसका फर्द बयान लिया जाएगा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लोगों को माने तो घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का कारण भी हो सकता है वहीं दो दिन पूर्व किसी व्यक्ति से ट्रैक्टर चालक की तू तू मैं मैं भी हुई थी।

Post a comment