

पटना में प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ R.N सिंह से रंगदारी मांगने वाला दो अपराधी गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2024
- Views
पटना के जाने माने पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर आर एन सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली और रुपए का डिमांड किया गया, आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस महकमा को मिलती है और वह चौकन्ने हो जाते हैं, पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करती है इसमें एक पटना के पूर्व मृतक कुख्यात अपराधी बिंदु सिंह का बेटा रोशन सिंह भी शामिल है, इसके पास से दो मोबाइल और एक एयर गन बरामद किए गए, इसके पूर्व में भी उनके आपराधिक रिकॉर्ड है और यह नकली हथियार के बल पर पहले भी आसपास के लोगों को डरा कर रखते थे उनके पास से डॉक्टर आर एन सिंह के क्लीनिक पर जाने के क्रम में एक एनफील्ड बुलेट देखा गया उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है हालांकि फोन के आधार पर कॉल डिटेल्स निकल जा रहे हैं कि इससे और कहां-कहां डरा कर पैसे की डिमांड या अन्य अपराध में इसका इस्तेमाल किया गया यह पता किया जा रहा है,,

Post a comment