

मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी - बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Jan-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है जहा पुलिस ने एक शातिर अपराधी को हथियार सहित अन्य सामान के साथ दबोचा. दरअसल सदर थाना की पुलिस ने सूचना के आधार पर गोबरसही के समीप एक निर्माणधीन फ्लाई ओवर नीचे एक अपराधी को पकड़ा, जिसके पास से हथियार, कारतूस और मादक पदार्थ बरामद किया गया, गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास भी रहा है और पहले भी जेल जा चुका है.
पूरे मामले को लेकर एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर बताया की गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी अपने साथियों के सदर थाना क्षेत्र के एक घर में लुट की घटना घटी थी जिसका मास्टर माइंड गिरफ्तार अपराधी है, साथ ही कहा की एक कपड़े व्यवसाई से लूट की योजना बना रहा था लेकिन पुलिस की सक्रियता की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही बताया गया की इसका एक साथी पूर्व में जेल जा चुका है और अन्य साथियों की तलाश को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है.

Post a comment