विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सी बी एस ई के 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाया

पूर्णिया, बिहार - 13 मई, 2024 - विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने अपने छात्रों की शानदार उपलब्धियों वाली सीबीएसई के ए आई एस एस सी ई (AISSCE) 2024 परीक्षा परिणाम की घोषणा की।


परिणाम संक्षेप:


कुल प्रवेशित छात्र: 62

आवासीय छात्र : 100% 

दूरस्थ छात्र : 0 (कोटा, दिल्ली आदि )


प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र: 46

कुल औसत प्रतिशत: 67.85%



उल्लेखनीय उपलब्धियां:

* कॉमर्स स्ट्रीम में शीर्ष स्कोरर: नम्रता प्रियदर्शनी ने अपने पांच विषयों में 89.8% के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

* विज्ञान स्ट्रीम में शीर्ष स्कोरर: पल्लवी कुमारी ने 87% अंक प्राप्त किए।

* कला स्ट्रीम में शीर्ष स्कोरर: शुभांगी कोमल ने 82.8% अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

* पेंटिंग: खुशी कुमारी ने पूर्ण 100 अंक प्राप्त किए।


स्कूल प्रबंधन की टिप्पणी:

स्कूल के संस्थापक श्री रमेश चंद्र मिश्र, निदेशक श्री रंजीत पाल  तथा प्राचार्य  श्री निखिल रंजन ने इन उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा, "हमारे छात्रों की ये उपलब्धियां उनकी कड़ी मेहनत और हमारे शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम हैं

संस्थान के अध्यक्ष प्रो (डॉ) रत्नेश्वर मिश्र ने विद्या विहार के सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों को शानदार परीक्षा परिणामों के बधाई दी है और उनका आभार व्यक्त किया है

  

Related Articles

Post a comment