बेगूसराय बखरी में सड़क निर्माण में अनियमितता से ग्रामीण आक्रोशित ने किया जांच की मांग


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय बखरी प्रखंड के मोहनपुर गांव से गुजरने वाले ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा अनियमितता बरती जा रही है। ऐसा आरोप लगाते हुए ग्रामीण सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे और संवेदक व अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया। गांव के निर्मल सिंह ,कर्मशील सिंह,विवेकानंद सिंह,रोहित सिंह, बबलू सिंह,श्याम कुमार सिंह,लाला कुमार सिंह,सोनमन सिंह,संजीत सिंह,रणजीत सिंह,रामबाबू सिंह,गोपाल तांती,अजीत सिंह,लक्ष्मी साह, बीडीओ सिंह,लक्ष्मण सिंह,वीर सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर घटिया सड़क का निर्माण कर रहा है। वही सड़क निर्माण में खराब सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बताया कि निर्माण कार्य घटिया तरीके से किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि बनने वाले सड़क पर लाल मिट्टी की जगह चिमनी का जला हुआ राविस एवं निर्माणाधीन सड़क किनारे से मिट्टी काटकर मजदूरों द्वारा मिलाकर दिया जा रहा है।इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा होने लगा है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग द्वारा अविलंब जांच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो उक्त सड़क निर्माण कार्य को बंद कराते हुए वरीय अधिकारी को पत्र दिया जाएगा।ज्ञात हो कि इस सड़क निर्माण की शुरुआत से ही बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध प्रकट करते आ रहे हैं। ग्रामीणों के आरोप को दरकिनार करते हुए संवेदक द्वारा मनमानी रवैया अपनाते हुए गड़बड़ी का कार्य कराने में लगे हुए हैं। इसी का ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।

  

Related Articles

Post a comment