संसद में 17 वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाला पहला वोट, शाम तक आएगा फैसला

दिल्ली। 17 वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद में सांसदों के द्वारा मतदान किया जा रहा है। वोटिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहला वोट से हुआ। आपको बताते चलें कि एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला है। जहां एनडीए गठबंधन को 437 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। वही इंडिया गठबंधन को 324 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। 391 मत बहुमत के लिए चाहिए। आज की वोटिंग सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक चलेगी। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को विजय मिलने की संभावना है। मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों से अपील की है की उपराष्ट्रपति चुनाव में सही तरीके से वोटिंग करें। जिससे एक वोट भी बर्बाद ना हो। मतदान को लेकर एनडीए सांसदों ने बैठक में एक सुर से उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को विजय बनाने का संकल्प लिया। वहीं बीआरएस, बीजद व शिअद पार्टी के सांसदों ने मतदान का बहिष्कार किया है। बीआरएस पार्टी के सांसदों ने यूरिया की कमी को लेकर तेलंगाना के किसानों की पीड़ा व्यक्त करने के लिए चुनाव से दूर रहने का फैसला किया। आपको बताते चलें की उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के चलते उपराष्ट्रपति का पद खाली हुआ। जिसको लेकर आज मतदान किया जा रहा है।

  

Related Articles

Post a comment