उपमुखिया के अविश्वास प्रस्ताव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर भाग रहे वार्ड सदस्य व एक अन्य युवक लोडेड दो देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार




अश्वनी कुमार, समस्तीपुर



समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार पंचायत के बगराहा चौक पर बोलेरो पर सवार दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के क्रम में गिरफ्तार दोनों अपराधी के पास से दो लोडेड देशी कट्टा पुलिस को बरामद हुआ है। वहीं बोलरो गाड़ी संख्या HP 58A 7766 की तलाशी लेने पड़ गाड़ी में से 8.625 लीटर विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद किया है ।  गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के सिही निवासी रणबीर कुमार और पिपरा निवासी विजय यादव के रूप में की गई है। रोसरा डीएसपी शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि विजय यादव अहिलवार पंचायत के वार्ड सदस्य हैं और पंचायत के उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए 11 जनवरी  दिन गुरुवार को  बैठक प्रस्तावित थी। जिसके परिपेक्ष में वार्ड सदस्यों में दहशत फैलाकर उक्त दोनों युवक फायरिंग कर अपने पक्ष में वार्ड सदस्यों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे । छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष निशा भारती, पुलिस अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह, सिकन्दर कुमार, योगेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment