

पटना 10 लाख लूट मामले में CCTV में कैद विडियो,अपराधियों ने किस तरह से घटना को दिया अंजाम देखें।।
- by Raushan Pratyek Media
- 03-May-2024
- Views
पटना:-कदमकुआं थाना क्षेत्र में सोना दुकानदार से रेकी कर हथियार बंद अपराधियों ने 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है वही भीड़ को तितर बितर करने और भी व्याप्त के लिए तीन राऊंड हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हुए।घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरे में सारी वारदात कैद हुई है जिसमे वाहनों के आवाजाही के बीच अपराधियों ने बाकरगंज के स्वर्ण दुकानदार को रेकी कर नाला रोड स्थित लूट करते और फायरिंग करते दिखे है ।दरअसल कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित आवास में स्वर्ण दुकानदार बुधवार की रात लगभग 9:45 बजे घर अपने बेटे अंसुल और एक स्टाफ के साथ जा रहे थे तभी बाइक से पीछा कर रहने चार से पांच की संख्या में दिखे अपराधियों ने पिस्टल के बलपर 10 लाख बैग में रखे लूटने लगे जिसका विरोध स्वर्ण दुकानदार ने किया जिसके बाद अपराधियों ने पहले दुकानदार के साथ लगभग 9 मिनट तक हाथापाई हुई और फायरिंग कर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हुए इस बीच एक संदिग्ध स्कॉर्पियो लगातार सीसीटीसी कैमरे की जद में आया है फिलहाल दुकानदार के सेल किए हुए 10 लाख रूपए से भरा बैग लेकर फरार हुए जिसका पीछा कर रहे दुकानदार और स्थानीय लोगों के हाथ घटना में शामिल एक अपराधकर्मी लग लगा जिसकी बिच सड़क जमकर लोगों ने धुनाई कर दी और कदमकुआं थाने की पुलिस के हवाले कर दिया बहरहाल सीसीटीवी फुटेज और पकड़ में आए अपराधकर्मी से आगे की पुछताछ के आधार पर फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है।सूत्रों की माने तो अपराधियों का इरादा दुकानदार की हत्या करने के इरादे से आया था जिसमे दुकानदार के बहादुरी से वो बालबाल़ बचा है।।

Post a comment