कलयुगी जीजा कब खेल साले का कराया अपहरण और मंगवाया 12 लाख की फिरौती


राजधानी पटना में बीते 7 जनवरी को अपहृत  हुए युवक को पटना पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है ।मामला पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र इलाके के वैशाली गोलंबर के समीप का है जहां बीते 7 जनवरी को पप्पू पासवान अपने घर नवादा जिले के पड़ीवरामा थाना क्षेत्र से पटना के वैशाली गोलंबर पहुंचा था जिस दौरान उसे दो अज्ञात युवा कौन है बाइक पर बिठाकर जबरन ले गए और उसके बाद एक गुप्त जगह पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की वही उसके फोन से परिजनों को फोन कर ₹12 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी । दरअसल युवक के घर वापसी नहीं होने पर उनके परिजनों को आशंका हुई और वह पटना के कदम कुआं थाने पहुंचकर अपनी पूरी व्यथा सुनाई है। मिली जानकारी के अनुसार अभिजीत कहीं ना कहीं साइबर अपराधियों के चक्कर में फंस गया और वह अपने जीजा के कहने पर नौकरी की तलाश में पटना पहुंचा था बताया जा रहा है कि अपठित पप्पू पासवान के बहनोई टेलीग्राम के जरिए विक्कू से बात किया करता था जैसे ही डमरू के बाप को पुलिस ने उठाया तो टेलीग्राम बंद हो गया।फिलहाल अपहर्ताओं को पुलिस की भनक लग गई और अपहृत को छोड़ कर फरार हो गया इधर पुलिस ने अपहृत पप्पू पासवान को सकुशल बरामद कर लिया।मामले की जानकारी देते हुए पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया रुपए की लेनदेन का लग रहा है ।जीजा ने हरियाणा में बैठ पूरा अपहरण का खेल रचा जिसमें साले को अपहरण करवा कर फिरौती की मांग की ।फिलहाल पुलिस अब मास्टर माइंड जीजा की तलाश और गिरफ्तारी में जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment