बाईपास सड़क के तैयार हो जाने से हसनपुर वासियों को जाम की समस्या से बहुत हद तक मिल रही है निजात :- सुशांत यादव


03 करोड़ की लागत से तत्कालीन विधायक  राजकुमार राय की अनुसंशा पर इमली चौक के निकट बाईपास पुल का निर्माण कराया गया था ।

समस्तीपुर / हसनपुर :- हसनपुर प्रखंड मुख्यालय के निकट इमली चौक से होकर गुजरने वाली बाईपास सड़क  के तैयार हो जाने से हसनपुर  वासियों को बहुत हद तक स्थानीय बाज़ार में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल रही है । उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव गांव निवासी सुशांत यादव सुमित ने कहा।गौरतलब हो कि तत्कालीन विधायक राजकुमार राय की अनुशंसा पर हसनपुर वासियों की सुविधा को देखते हुए  हसनपुर बाज़ार से होकर गुजरने वाली मृत बागमती नदी पर प्रखंड क्षेत्र के इमली चौक के निकट मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत 03 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास पुल का निर्माण कराया गया था।पुल निर्माण के पश्चात पूर्व विधायक के प्रयास से  इसके संपर्क पथ सहित बायपास सड़क का भी निर्माण कराया गया । बताया जाता है की  इस बाईपास पुल के संपर्क पथ को इमली चौक से भारद्वाज कॉलेज हसनपुर के निकट स्थित सत्संग भवन से बायपास सड़क के रूप में जोड़ा गया है । सुशांत ने बताया की हसनपुर बाज़ार में अक्सर चीनी मिल के चालू होते ही तथा बड़ी गाड़ियों के प्रवेश करते ही  बाज़ार में जाम जैसी समस्याओं से लोगो को जूझना पड़ता है व इससे व्यवसायीयों का व्यवसाय भी  प्रभावित होता है।उन्होंने  बताया कि इसके अलावा  हसनपुर बाज़ार के पेट्रोल पंप के निकट मृत बागमती नदी पर एवम ग्राम मल्हीपुर में बजरंग बली मंदिर के निकट मृत बागमती नदी पर  पुल के निर्माण कराए जाने से आमलोगों को काफी सुविधा होगी। इन दोनों स्थानों पर पुल के निर्माण हो जाने से हसनपुर बाजार सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को यात्रा करने में  काफी सहूलियत होगी तथा आमलोग  काफी कम समय मे एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच पाएंगे । ।

  

Related Articles

Post a comment