पटना पुलिस और STF के सहयोग से लगभग आधा दर्जन बैंक लूट ,3 हत्या करने वाला कुख्यात अपराधी बकारिया हथियार और सहयोगी के साथ गिरफ्तार।।


पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है दुल्हिनबाजार, बिहटा, धनरुआ से लेकर शेखपुरा, मुजफ्फरपुर तक हथियार के बल पर बैंक लूटने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना संतोष कुमार उर्फ बकरिया,उसकी पत्नी आरती कुमारी उर्फ बसमतिया समेत 5 को एसटीएफ और पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन लुटेरों के पास से पुलिस ने 47450 नकद, दो देसी पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल, 2 राउटर, एक बाइक और दो एटीएम कार्ड बरामद किया है। दानापुर के कैंट बाजार का रहने वाला बकरिया ने दो शादी की है। बसमतिया उसकी दूसरी पत्नी बताई जाती है। गिरफ्तार सुमित कुमार उर्फ राहुल, दानापुर के होने वाले में दानापुर के सुल्तानपुर का गोला रोड का सागर राज शामिल है। पिंटू कुमार, सीतामढ़ी के बेलसंड का है।इन सबों को एसटीएफ और पटना पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब ये सभी एक साथ जमा होकर फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बकरिया ने गिरोह के साथ दुल्हिन बाजार के सुल्तानपुर कोरैया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 5 अगस्त 2024 को 20 लाख 48 हजार 800 रुपए की लूट की थी। फुलवारी में बाप बेटे की हत्या में शामिल था बकरिया। सोनपुर में जेवर दुकान को भी लूटा था। बकरिया ने दीघा थाना इलाके में बाटा फैक्ट्री के पास टेंपू स्टैंड में गोलीबारी कर नीरज पासवान की हत्या कर दी थी। बकरिया और उसके इस गिरोह ने पिछले तीन-चार माह में शेखपुरा जिले, बिहटा, धनरूआ में बैंक लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। वहीं, खादिम शो रूम के मालिक जितेंद्र कुमार गांधी की हत्या में पिंटू जेल गया था। 22 नंवबर 2017 की रात जितेंद्र शो रूम बंदकर घर जा रहे थे। तभी लूटपाट के दौरान जगदेवपथ पर उनकी हत्या कर दी थी। पिंटू ने बंगाल में भी लूट की थी। वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे वर्धमान जेल में भेजा था। बकरिया व पिंटू के गिरोह ने बिहटा के देवकुली स्थित एक्सिस बैंक से इसी साल 15 जून को 19 लाख 36 हजार दिनदहड़े लूट थे। इसी गिरोह ने 5 अगस्त दुल्हिन बाजार के सुल्तानपुर कोरैया में स्थित पीएनबी से 20 लाख 48 हजार 800 लूटे थे। 3 जून को बिहटा के कोरहर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस से 14 लाख लूटे।।

  

Related Articles

Post a comment