वाह पूर्णिया पुलिस ....अपराधी एक बार भाग जाता है थाने से फिर पकड़ा जाता है ...फिर भाग खड़ा होता है पुलिस के गाड़ी से ...अजब पुलिस पूर्णिया पुलिस




पूर्णिया के पूर्व महापौर सविता सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह के घर से बीते 2 दिन पहले भीषण चोरी किया गया था । इस चोरी में लगभग 50 लाख के सोने और जेवरात शामिल थे साथ ही नगद रुपया भी ,शातिर चोरों ने घर के लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी साथ ले उड़े । पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जांच करती है और संयोग देखिए चोर भी पकड़ा जाता है । चोर को पुलिस अपने कस्टडी मै मधुबनी टीओपी थाना ले जाती है ,कस्टडी इतनी कमजोर थी मधुबनी टीओपी थाने की चोर फुर्र से भाग निकला वो भी थाने से ..आनन फानन में पुलिस ने जाल बिछा कर पकड़ लिया पुलिस ने इस शातिर चोर को ...अब इस के बाद इस चोर को आज पुलिस गाड़ी में बैठा कर पुलिस चोरों ओर अपराधियों की शिनाख़्त करने ले जाती है फिर ये चोर दिन के 3 बजे पुलिस के गाड़ी से भाग जाता है और बताते चले कि खबर लिखें जाने तक ये शातिर चोर पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है । क्या पूर्णिया पुलिस इस तरह की कस्टडी रखती है कि कोई भी अपराधी आसानी से भाग जाता है..ऐसे भी जिले में अपराध अपने चरम पर है तानिष्क शो रूम लूट कांड का सफल उदभेदन पूर्णिया पुलिस अभी तक नही कर पायी है ऐसे में सवाल उठता है ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी को पूर्णिया एसपी क्यों बख्से हुए है अभी तक क्यों नही हुई है कारवाई ।

  

Related Articles

Post a comment