गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार के लिए पारिवारिक तथा सामाजिक परिवेश का अच्छा होना बेहद जरूरी : सुशांत यादव


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए  जाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा सुझाए गए उपायों पर अमल किए जाने को ले आए दिन तरह तरह की बातें हुआ करती है । इस बाबत समस्तीपुर जिला के शिक्षक सुशांत यादव बताते है की बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार दिए जाने के लिए पारिवारिक तथा सामाजिक परिवेश का अच्छा होना बेहद जरूरी है । क्योंकि परिवार सभी बच्चों के लिए प्रथम पाठशाला होती है , वहीं समाज बच्चों के लिए कुशल मार्गदर्शक के रूप में घर से लेकर विद्यालय तक मार्गदर्शन प्रदान करती है । इसलिए हमें अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए परिवार , समाज तथा विद्यालय तीनों की जवाबदेही तय करते हुए ईमानदारी से उन्हें अपने अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए । हमें अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के

लिए परिवार , समाज तथा विद्यालय तीनों को ईमानदार बनाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए । गौरतलब हो कि हमारे सरकारी विद्यालयों में अधिकतर मध्यमवर्गीय तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चें विद्यालय पहुंचते है । अतः हमारे विद्यालय परिवार के साथ साथ समाज तथा उन बच्चों के परिवार के बीच बेहतर सामंजस्य बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना बहुत कारगर होगा । जब बच्चों के परिवार , समाज तथा विद्यालय के बीच बेहतर तालमेल के साथ अपने अपने कर्तव्य का निर्वाहन होने लगेगा तो निश्चित रूप से तीनों ही एक दूसरे की खामियों को भी उजागर करेंगे तथा उन खामियों को दूर करने के उपायों पर भी  विचार विमर्श  कर सकेंगे । वर्तमान में बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे समाज सुधार कार्यक्रम को भी इसी नजरिए से देखा जाना चाहिए । क्योंकि अच्छे परिवार , समाज तथा विद्यालय के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाज सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत आनेवाले नशामुक्ति अभियान , दहेज प्रथा तथा बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करना बेहद जरूरी है । एक अच्छे परिवार तथा समाज के निर्माण से ही सरकारी  विद्यालयों में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में और तेजी आएगी ।

  

Related Articles

Post a comment