मुजफ्फरपुर : गायघाट में चोरों ने एक घर को बनाया निशाना : कई कीमती सामानों पर किया हांथ साफ

Reporter/Rupesh Kumar 

मुजफ्फरपुर : जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है वही ताजा मामला गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत की बताई गई. जहा अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. बताया गया की चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर आसानी से भाग निकला. जानकारी के अनुसार मामला गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा पंचायत के शिवदाहा तिरसठ गांव निवासी दिलिप दास के घर की बताई गई है, जहा अज्ञात चोरों ने घर के कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखे कई कीमती सामान चोरी कर भाग निकला, हालाकि कितने की चोरी हुई इसकी अबतक जानकारी नही मिल पाई है. खबर लिखे जाने तक चोरी की घटना का थाना में आवेदन नही दिया गया है.


इधर शिवदाहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य विजय राय ने बताया की दिलीप दास का जहा घर है वहा आसपास कोई घर नहीं है जिस वजह से चोरों ने इसका फायदा उठाया होगा, साथ ही कहा की बीती रात पीड़ित पूरे परिवार के साथ बगल के पड़ोसी के यहां गया था, वही सुनसान देख चोरों ने इसका फायदा उठा लिया होगा और घर का ताला तोड़कर कई सामानों पर हांथ साफ किया, हालाकि कितने की चोरी हुई इसका अबतक पता नही चल पाया है.


इधर गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया की अबतक चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट जायेगी.

  

Related Articles

Post a comment