समस्तीपुर : हसनपुर बीआरसी में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर ( हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार  को  फाइलेरिया उन्मूलन एवं दस्त नियंत्रण हेतु बीआरसी भवन हसनपुर में सभी प्रधानाध्यापकों के साथ उन्मुखीकरण  कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने  वाले एमडीए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया की भारत सरकार के द्वारा भारत को वर्ष 2027 तक फाइलेरिया से मुक्त करना है, और इसके लिए दो वर्ष से 5 वर्ष के वच्चे को 1 गोली डीईसी, 6 से 14 साल के युवा को डीईसी की दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को 

डीईसी की तीन गोली खानी है, एवं उपर्युक्त सभी को 1 गोली एलबेंडाजोल कि एवं हाईट के अनुसार आईवरमेक्टिन की गोलियां भी खानी है । इसके अलावा पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने कहा की फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, इसीलिए हर लाभार्थी को एमडीए का दवा हर साल खाना चाहिए,और किन लोगों को नहीं खाना है उस पर विशेष ध्यान देने के लिए बताया गया की 2 वर्ष से कम उम्र वाले, गर्भवती महिला,और गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं खानी है। बताया जाता है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को जागरूक  करना एवम आशा को सहयोग कर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को सफल बनाना है।वहीं एक अन्य कार्यक्रम को ले  प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार  के द्वारा बताया गया कि स्टाप डायरिया कार्यक्रम  का उद्देश्य दस्त से होने वाले शिशु मृत्यु को शून्य तक लाने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से किया जाना है। यह अभियान 23 जुलाई 2024 से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । साथ ही बताया की दस्त के दौरान बच्चों को जिंक का उपयोग उनकी उम्र के अनुसार यानि 02 माह से 6 माह तक आधी गोली (10 एमजी) एवं 7 वे माह से 5 वर्ष तक 1 गोली (20 एमजी) अवश्य रूप से खिलाए । दस्त बंद हो जाने के बाद भी 14 दिनों तक इसे जारी रखे । कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया की  इस अभियान के तहत  कार्यकर्त्ता के द्वारा घर -घर जाकर  5 वर्ष तक के बच्चों को दवा दिया जाएगा। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार,पीरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक बिक्रम कुमार, डब्लूएचओ से विपुल कुमार, सहित सभी स्कूलों से संबंधित प्रधानाध्यापक  मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment