

तीन महादलित हुए बेघर,आग की कहर में जला आशियाना
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2022
- Views
मोतिहारी:--कोटवा प्रखंड क्षेत्र के महारानी भोपत पंचायत के वार्ड नं0 7 अशोक पकड़ी गाव में अचानक आग लगने से तीन महादलित परिवार का आशियाना जल कर खाक हो गया। बताया गया है कि अगलगी की घटना में विपिन बैठा , बच्चू बैठा और केदार बैठा का बकरी , बाइक सहित लाखो रुपये मूल्य का अनाज , कपड़ा व बर्तन जल कर खाक हो गया। गुरुवार की देर शाम पहले बिपिन बैठा के घर मे आग लगी जहा से पास के उक्त दोनो लोग का घर आग की चपेट में आ गया और जल कर खाक हो गया। स्थानीय मुखिया पप्पू कुमार ने बताया है कि उन्होंने मौके पर पहुँच कर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री व कम्बल आदि दिया वितरित किया है। इसके अलावे अंचल कार्यायल के द्वारा घटना की जांच कराई गई है। इस बाबत सीओ उपेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया है कि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री के साथ - साथ तात्कालिक सहायता राशि 9800 प्रति व्यक्ति दिया गया है। वही पशु क्षति की कागजी कार्रवाई की जा रही है जिसके स्वीकृत होते ही उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

Post a comment