नशा मुक्ति अभियान की सफलता को ले युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत ।:- सुशांत यादव



समस्तीपुर( हसनपुर/बिथान):- बिहार सरकार के नशा मुक्ति अभियान को ले सरकार के स्तर से अलग अलग विभागों के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है । 

इस बावत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के 

बड़गांव गांव निवासी शिक्षक सुशांत यादव सुमित बताते है की वर्तमान समय में नशा मुक्ति अभियान की सफलता को ले युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने बताया की आजकल नशापान करने वालों लोगों में सबसे अधिक भागीदारी युवा पीढियों की ही देखी जा रही है । इसलिए अगर हमारे युवा पीढ़ी के साथियों के द्वारा नशामुक्ति अभियान की सफलता को ले बागडोर अपने हाथों में ली जाए तो निश्चित रूप से बिहार सरकार के नशामुक्ति अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने में सहूलियत होगी । युवा पीढ़ी को नशापान से होने वाले पारिवारिक , सामाजिक तथा व्यक्तिगत क्षति को गंभीरता से लेना चाहिए । आज नशापान के शिकार हमारे युवा पीढ़ी अपने परिवार के साथ साथ समाज को भी पीछे की ओर ले जाने को विवश कर रहे हैं। नशा के शिकार लोग अपने अभिभावक के साथ साथ परिवार व समाज के लोगों को भी किसी न किसी रूप से हानि पहुंचाते है । हमारी युवा पीढ़ी के साथियों को अपने गांव समाज के लोगों को नशामुक्ति अभियान को ले जागरूक करना चाहिए । साथ ही उन्हें अपने गांव समाज में शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों का विरोध करते हुए इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को अवश्य देनी चाहिए।अगर हमारे युवा साथी अपने आप को इस सामाजिक अभिशाप से मुक्त करने में सफल हो पाएंगे तो निश्चित रूप से उनके परिवार , समाज तथा उनकी व्यक्तिगत उन्नति भी हो पाएगी ।समाज के सभी वर्ग के लोगों को अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए  नशामुक्ति अभियान की सफलता में अपनी अहम भागीदारी निभानी चाहिए ।

  

Related Articles

Post a comment